परात्पर गुरु डाॅ. आठवलेजीके वर्ष १९९२ में आयोजित अभ्यासवर्ग (साधनासम्बन्धी विवेचन, शंकासमाधान इत्यादि सहित)

75 68

Also available in: English , Marathi

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने अपने शीव (सायन, मुंबई) स्थित चिकित्सालय में शनिवार, १७.५.१९८६ एवं रविवार, १८.५.१९८६ के दिन ‘अध्यात्म’ विषय पर अभ्यासवर्ग लेना आरम्भ किया । तदुपरान्त वर्ष १९८७ से वर्ष १९९४ की समयावधि में उन्होंने मन्दिर आदि स्थानोंपर जाकर अभ्यासवर्ग लेना आरम्भ किया । सनातनके साधक श्री. विवेक पेंडसेने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीद्वारा वर्ष १९९२ और वर्ष १९९३ में लिए अभ्यासवर्गों के सूत्र लिख लिए थे । इस ग्रंथमें परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीद्वारा लिए गए अभ्यासवर्गों में जिज्ञासुओंद्वारा पूछे गए प्रश्न और परात्पर गुरु डॉक्टरजीद्वारा दिए उत्तर अन्तर्भूत हैं । इसे पढकर जिज्ञासु एवं साधकोंको साधनाके लिए उसका निश्चितरूपसे लाभ होगा !

Index and/or Sample Pages

In stock

परात्पर गुरु डाॅ. आठवलेजीके वर्ष १९९२ में आयोजित अभ्यासवर्ग (साधनासम्बन्धी विवेचन, शंकासमाधान इत्यादि सहित)

75 68